बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Vacancies in SBI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (13:11 IST)

SBI में निकली बम्पर भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन...

SBI में निकली बम्पर भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन... - Vacancies in SBI
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने 5 सर्कल के 6 राज्यों में संचालित ब्रांचों में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (CBO) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
 
बैंक द्वारा बुधवार, 8 दिसंबर 2021 को जारी सीबीओ भर्ती विज्ञापन के अनुसार कुल 1226 सीबीओ पदों पर भर्ती की जानी हैं। इनमें से 1100 पद नियमित रिक्तियां और 126 पद बैकलॉग के लिए हैं।
 
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिंसबर निर्धारित की है। उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 750 रुपए का भी भुगतान 29 दिसंबर तक करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
 
किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 दिसंबर 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। 
 
ये भी पढ़ें
इंटरव्‍यू में सवाल का दिया ये जवाब, ऐसी है CDS बि‍पिन रावत के NDA में सिलेक्‍शन की कहानी