गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. UPI payment limit increased upto 5 lakhs for fee and treatment
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (11:37 IST)

बड़ी खबर: 2 कामों के लिए UPI से कर सकेंगे 5 लाख तक का भुगतान

बड़ी खबर: 2 कामों के लिए UPI से कर सकेंगे 5 लाख तक का भुगतान - UPI payment limit increased upto 5 lakhs for fee and treatment
Kaam ki Baat : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को राहत देते हुए शुक्रवार को अस्पतालों में इलाज और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए लोकप्रिय भुगतान मंच यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये भुगतान की सीमा एक बार में एक लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। इसका मकसद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भुगतान को लेकर यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ाना है।
 
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान की सीमा को मौजूदा के एक लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का निर्णय किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि कुछ श्रेणियों को छोड़कर यूपीआई के जरिए भुगतान की सीमा एक लाख रुपए निर्धारित है।
 
पूंजी बाजार (संपत्ति प्रबंधन कंपनी, ब्रोकिंग, म्यूचुअल फंड आदि), क्रेडिट कार्ड भुगतान, कर्ज वापसी, ईएमआई, बीमा आदि के मामलों में यूपीआई के जरिये भुगतान की सीमा 2 लाख रुपए हैं।
 
केंद्रीय बैंक ने पूर्व में खुदरा प्रत्यक्ष योजना (RDS) और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए आवेदन को लेकर यूपीआई के तहत भुगतान की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया था।
ये भी पढ़ें
भाजपा ने किया पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान, राजस्थान में राजनाथ को बड़ी जिम्मेदारी