गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Ride App
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (18:24 IST)

क्या आप भी OLA, Uber या Rapido करते हैं इस्तेमाल? ये App बताएगा आपको cheapest price Ride App

क्या आप भी OLA, Uber या Rapido करते हैं इस्तेमाल? ये App बताएगा आपको cheapest price Ride App - Ride App
- ईशु शर्मा
 
आज के इस इंटरनेट के दौर में घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग (online booking) करना बहुत आसान है और इस ऑनलाइन बुकिंग के चलन के कारण बिज़नेस करना भी बहुत सरल हो गया है। ऐसे ही कई बड़े शहरों में टैक्सी, बाइक या ऑटो ऑनलाइन बुक करना भी राशन मंगवाने जितना ही आसान है और इंटरनेट पर कई ऐसी राइडिंग ऐप (riding app) मौजूद है जो आपको ये सुविधा प्रदान करती हैं। कई राइडिंग ऐप आपको दूसरी ऐप की तुलना में कम दाम में ऑनलाइन राइड (online ride) प्रदान करती हैं पर हम इन सारी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड (download) नहीं कर सकते हैं। इसलिए इंटरनेट पर एक ऐसी ऐप मौजूद है जो लोकेशन डालने के बाद आपको एक साथ सारी एप के प्राइस बता सकती है। 
 
क्या है Cab Compare App? 
Cab Compare App की मदद से आप ओला (OLA), उबर (Uber), रपिडो (Rapido) जैसी कई ऐप के प्राइस (price) एक साथ देख सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो ये ऐप आपको सारी राइडिंग ऐप (riding app) के प्राइस कंपेयर (price compare) करके बताती है, जिसकी मदद से आप राइड के लिए सही प्राइस चुन सकते हैं। प्राइस के साथ ही ये एप आपको राइडिंग ऐप के समय को भी कंपेयर करके बताती है जिसके ज़रिए आप सबसे फ़ास्ट राइड (fast ride) चुन सकते हैं। इसके अलावा आपको कोई दूसरी राइडिंग एप डाउनलोड करने की ज़रूरत भी नहीं है आप सिर्फ एक ऐप के ज़रिए ही राइड बुक कर सकते हैं। 
कैसे करें Cap Compare App का प्रयोग? 
- आप प्ले स्टोर (play store) या ऐप स्टोर (app store) पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 
- डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन (location ON) कर लें और एप को भी लोकेशन एक्सेस (Location access) करने की परमिशन दे दें। 
- इसके बाद आप अपनी डेस्टिनेशन (destination) डालें यानि आपको जहां जाना है वो लोकेशन डालें। 
- आपके शहर में जो राइड एप (ride app) मौजूद होंगी वो उन एप्स को दिखाएगा।
- प्राइस देखने के लिए आपको हर राइड एप पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन (login) करना पड़ेगा। 
- लॉगिन करने के बाद आप आसानी से प्राइस कंपेयर कर सकते हैं और सबसे सस्ती राइड भी बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
पवन खेड़ा : प्रोफाइल