गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Ladli behna yojana form online apply
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (14:40 IST)

लाड़ली बहना योजना क्या है? किसे मिलेगा फायदा? जानिए 10 बातें

लाड़ली बहना योजना क्या है? किसे मिलेगा फायदा? जानिए 10 बातें - Ladli behna yojana form online apply
- ईशु शर्मा
 
महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में "लाड़ली बहना योजना" (Ladli Behna Yojana) की घोषणा की है। ये योजना विशेष रूप से मध्यप्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए है और "लाड़ली लक्ष्मी योजना" की तरह ही मुख्यमंत्री ने निम्न मध्यम वर्ग एवं गरीब महिलाओं के लिए "लाड़ली बहना योजना" की घोषणा की है। इस योजना में सरकार ने अगले 5 साल में 60 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करने का एलान किया है। साथ ही इस योजना में निम्न मध्यम वर्ग एवं गरीब महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे यानी एक साल में उन्हें 12000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
 
कब से शुरू होंगे लाड़ली बहना योजना के आवेदन?
इस योजना में आवेदन के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड एवं आंगनवाड़ी में कैंप लगाए जाएंगे जिसमें आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू होगी और 30 अप्रैल 2023 तक चलेगी। प्रक्रिया ख़तम होने के बाद 10 जून 2023 को महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी और हर महीने की 10 तारिक को महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1000 रूपए भेजे जाएंगे। इसके साथ ही इस योजना में हर महिला को राशि प्रदान की जाएगी फिर चाहे वो विवाहित, तलाकशुदा, विधवा या बुज़ुर्ग महिला क्यों न हो।
 
आवेदन के लिए कोनसे documents है ज़रूरी?
 
आवेदन पत्र कैंप के माध्यम से 25 मार्च 2023 से भरे जाएंगे और ये प्रक्रिया बिलकुल निशुल्क होगी। इसके साथ ही आवेदन के लिए महिला को स्वयं कैंप में उपस्थित होना होगा क्योंकि आवेदन के लिए उनकी लाइव फोटो ली जाएगी। आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स का ध्यान रखना है-
 
  • परिवार एवं स्वयं की समग्र आईडी
  • स्वयं का आधार कार्ड जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। 
  • समग्र में e-KYC होना अनिवार्य है। 
  • आधार कार्ड एवं समग्र आईडी में कैंडिडेट की जानकारी समान होनी चाहिए। 
  • आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी पत्र की आवश्यकता नहीं है।
  • इस योजना का फॉर्म किसी निजी एजेंसी या एजेंट के द्वारा नहीं भरा जाएगा और साथ ही आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है इसके लिए आपको किसी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना है।
  • इन सभी डॉक्यूमेंट को 25 मार्च 2023 से पहले अपडेट करा लें ताकि आवेदन करते समय आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। 
women
लाड़ली बहना योजना से जुडी 10 प्रमुख बातें:-
 
1. इस योजना के तहत सरकार आने वाले 5 साल में 60 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करेगी।
 
2. निम्न मध्यम वर्ग एवं गरीब महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी यानी एक साल में 12000 रुपए बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे।
 
3. लाड़ली बहना योजना में चयनित महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख में राशि प्रदान की जाएगी और ये राशि दिए गए बैंक अकाउंट में ही डाली जाएगी।
 
4. यदि महिला बुज़ुर्ग है यानी 60 साल से ऊपर की आयु है तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन योजना के 600 रुपए के साथ लाड़ली बहना योजना के 400 रूपए भी दिए जाएंगे।
 
5. इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश की महिलाएं ही ले सकती हैं।
 
6. 23 से 60 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाएं ही इस योजना के लिए पात्र है।
 
7. महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार से कम होनी चाहिए।
 
8. महिला के परिवार के पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होना चाहिए।
 
9. इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी महिलाएं पात्र हैं।
 
10. महिला को स्वयं कैंप में उपस्थित होना आवश्यक है क्योंकि आवेदन के लिए उनकी लाइव फोटो ली जाएगी।
 
लाड़ली लक्ष्मी योजना में कौन नहीं कर सकते आवेदन?
 
  • अगर आपके परिवार का कोई ही सदस्य टैक्स पे (tax pay) करता हो।
  • अगर आपके परिवार के किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी हो या सरकार से पेंशन प्राप्त होती हो।
  • यदि आप किसी और सरकारी योजना से हर महीने 1000 रुपए या उससे अधिक राशि का लाभ प्राप्त कर रहे हो।
  • अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व विधायक या सांसद हो।
  • यदि आपके परिवार के सदस्य में किसी का नाम फोर व्हीलर गाड़ी से पंजीकृत हो।
 
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू होगी और 30 अप्रैल 2023 को ख़तम होगी। आवेदन करने के लिए वार्ड, आंगनवाड़ी एवं ग्रामपंचायत में कैंप लगाए जाएंगे जिसमे आपको आवेदन करवाने के लिए स्वयं कैंप में मौजूद रहना होगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवा लें एवं समग्र आईडी को E-KYC से अपडेट करवा लें।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमला, ऑस्ट्रेलियाई पीएम से क्या बोले नरेंद्र मोदी...