गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. cost of amul milk increased by 2 rs
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (20:48 IST)

महंगाई की मार, अब 2 रुपए लीटर महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध

महंगाई की मार, अब 2 रुपए लीटर महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध - cost of amul milk increased by 2 rs
नई दिल्ली। देश में दूध सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल दूध के दाम में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसके तहत दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। इस बीच मदर डेयरी ने भी बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला किया है।
 
अमूल दूध के दामों में 02 रुपए की बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दाम में इजाफा हो जाएगा।

गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य जगहों पर दूध महंगा हो जाएगा। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी।
अब अमूल गोल्ड 62 रुपए प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अब 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए, अमूल ताजा की कीमत 25 रुपए और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपए होगी।
ये भी पढ़ें
उड़ने वाली कार की बुकिंग शुरू, इसे आप भी खरीद सकते हैं