गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. नज़्म
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 14 अगस्त 2008 (15:14 IST)

गीत - 15 अगस्त

गीत - 15 अगस्त -
सफ़ीना अंसार

हमने मनाई ईद यहाँ पर, तुमने मनाई दीवाली
देश में पंद्रह अगस्त लाया, सबके वास्ते ख़ुशहाली

गंगा बहती थी पहले भी, लेकिन जल अपना न था
बाग़ तो था पहले भी लेकिन, बाग़ काफल अपना न था
अब हम देश के मालिक भी हैं, अब हम देश के हैं माली
देश में --------

अँग्रेज़ों ने ज़ुल्म किए थे, हम सब को तड़पाया था
धूप ग़ुलामी की पैली थी, हर पत्ता मुरझाया था
आज़ादी की हवाचली तो, झूम उठी डाली-डाली
देश में --------

हमने मनाई ईद यहाँ पर, तुमने मनाई दीवाली
देश में पंद्रह अगस्त लाया सबके वास्ते