• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Mamata Banerjee protest in Varanasi
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 मार्च 2022 (23:45 IST)

वाराणसी में ममता बनर्जी का विरोध, दिखाए काले झंडे

वाराणसी में ममता बनर्जी का विरोध, दिखाए काले झंडे - Mamata Banerjee protest in Varanasi
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं। इस बीच कई जगह उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र में कुछ युवकों ने उनका काफिला रोक लिया और उन्‍हें काले झंडे दिखाए।

खबरों के अनुसार, क्षेत्र में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान ममता बनर्जी कुछ देर अपनी गाड़ी से उतरकर नारेबाजी कर रहे युवकों को देखती रहीं। युवक 'ममता बनर्जी वापस जाओ, वापस जाओ' नारा लगा रहे थे। हालांकि पुलिस ने काला झंडा दिखाने वाले युवक को सड़क से साइड कर मुख्यमंत्री के काफिले को आगे बढ़ाया।

उल्‍लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में वाराणसी में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी।बनर्जी वाराणसी में बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव के साथ एक रैली करेंगी और शुक्रवार शाम को कोलकाता लौटेंगी।

वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। बनर्जी सात-आठ फरवरी को भी उत्तर प्रदेश गई थीं और उन्होंने लखनऊ में यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया था।
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War Updates : धमाकों से दहला कीव, रूस की मिसाइलों ने फिर बरपाया कहर, खारकीव में लगा कर्फ्यू