उप्र में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
मुजफ्फरनगर (उप्र)। उत्तरप्रदेश के शामली जिले में ताहरपुर गांव के निवासियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देने का फैसला लिया है और आरोप लगाया है कि इलाके की अनदेखी की गई है और विकास नहीं किया गया है।
ग्रामीणों के एक समूह ने बुधवार को एक बैठक की और शामली में थाना भवन विधानसभा में किसी प्रत्याशी को वोट नहीं देने का निर्णय लिया। विरोध में ग्रामीणों ने बिजली के खंभों और गांव की दीवारों पर बहिष्कार का संदेश चस्पा कर दिया है। (भाषा)