रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Election Commission issues notice to Akhilesh Yadav
Written By
Last Updated :लखनऊ , मंगलवार, 7 मार्च 2017 (09:03 IST)

चुनाव आयोग का अखिलेश को नोटिस

चुनाव आयोग का अखिलेश को नोटिस - Election Commission issues notice to Akhilesh Yadav
लखनऊ। सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस दिया है। आयोग ने उनसे मंगलवार तक जवाब देने को कहा है।
     
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पर भदोही की एक सभा में पैसे लेकर वोट देने की अपील का आरोप लगाया था।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार भाजपा ने कहा था कि यादव ने अपने भाषण में लोगों से अपील की थी कि जो पैसा दे उससे ले लो और वोट सपा को दे दीजिए। आयोग ने भाजपा की शिकायत का संज्ञान लेते हुए यह नोटिस जारी किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरिया में बढ़ा तनाव, अमे‍रिका का उन्नत एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात