शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2022-23
  3. बजट न्यूज़ 2022
  4. budget 2022-23 big infrastructure spending in budget 2022 will boost up indian economy explainer
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (21:06 IST)

टैक्स स्लैब में क्यों नहीं किया बदलाव? निर्मला सीतारमण बोलीं- 2 साल से टैक्स नहीं बढ़ाया, ये क्या कम है

टैक्स स्लैब में क्यों नहीं किया बदलाव? निर्मला सीतारमण बोलीं- 2 साल से टैक्स नहीं बढ़ाया, ये क्या कम है - budget 2022-23 big infrastructure spending in budget 2022 will boost up indian economy explainer
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि महामारी के दौरान सरकार ने बड़े स्तर पर खर्च को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कोष एकत्रित करने को कोई कर नहीं बढ़ाया है। बजट में मध्यम वर्ग को आयकर बोझ से राहत नहीं मिलने के सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।
सीतारमण ने अपने चौथे बजट में न तो कर स्लैब में कोई बदलाव किया और न ही मानक कटौती की सीमा बढ़ायी। मुद्रास्फीति में तेजी और महामारी के मध्यम वर्ग पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि वित्त मंत्री कर के मोर्चे पर कुछ राहत देंगी। बजट बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अगर कर बढ़ाने को लेकर कोई आशंका थी, हमने वह नहीं किया।
 
उन्होंने कहा कि मैंने यह (आयकर दर बढ़ाना) पिछले साल भी नहीं किया....मैंने कर बोझ के जरिये एक रुपया भी अतिरिक्त नहीं लिया।
 
सीतारमण ने कहा कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया था कि कोविड-19 के दौरान राजकोषीय घाटा चिंता का विषय नहीं होना चाहिए और महामारी के दौरान अतिरिक्त कर बोझ नहीं होना चाहिए।
 
मंगलवार को पेश बजट में व्यक्तिगत आय पर मानक कटौती 50,000 को रुपए पर बरकरार रखा गया है। साथ ही कर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 
कंपनी कर की दर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि नवगठित विनिर्माण इकाइयों के लिए रियायती 15 प्रतिशत कर दर की अवधि बढ़ाई गई है।
 
सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम), सस्ते मकान, पासपोर्ट को सुगम बनाने के उपायों की घोषणा आदि से आखिरकार मध्यम वर्ग को ही लाभ होगा।
ये भी पढ़ें
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के मुंह पर इंदौर में पोती कालिख