1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Deepak Punia loses in Semi final
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 4 अगस्त 2021 (15:38 IST)

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में पहलवान दीपक पुनिया हारे

रवि दहिया ने जो करिश्मा सेमीफाइनल में दोहराया वह दीपक पुनिया दोहराने में नाकामयाब रहे। 86 किलोग्राम वर्ग में उन्हें अमेरिका के डेविड टेलर ने हराया। 
 
दीपक पूनिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां ओलंपिक की कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
 
दीपक पूनिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां ओलंपिक की कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।
 
86 किग्रा वर्ग में नाइजीरियाई पहलवान के पास ताकत थी लेकिन पूनिया के पास तकनीक थी और वह भारी पड़ी । लिन के खिलाफ हालांकि उन्हें परेशानी पेश आई । उन्होंने 3 . 1 की बढत बनाई लेकिन लिन ने 3 . 3 से वापसी की । रैफरी ने थ्रो के लिये दीपक को दो अंक दिये लेकिन चीनी पहलवान ने इसे चुनौती दी और सफल रहे।दस सेकंड बाकी रहते पूनिया ने लिन के नीचे से घुसकर उसके पैर पकड़ लिये और हवा में उछालकर दो अंक के साथ मुकाबला जीत लिया था।
 
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हराया