• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

‘झलक दिखला जा’ में दी जाएगी अभिनेता प्राण को श्रद्धांजलि

प्राण
कलर्स चैनल के डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में अभिनेता प्राण को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस स्पेशल एपिसोड में शो के सभी प्रतिभागी तथा जजेस अभिनेता प्राण को श्रद्धांजलि देंगे।

गायक शान, प्राण के कुछ यादगार गाने इस शो में गाएंगे। आपको बता दें कि प्राण का 12 जुलाई 2013 को निधन हो गया था। शान इस शो में फिल्म ‘जंजीर’ का गाना ‘यारी है ईमान मेरा’ भी गाएंगे।

सभी प्रतियोगी और जजेस श्रद्धांजलि के दौरान स्टेज पर एकत्रित हुए और इस महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। जब सभी श्रद्धांजलि दे रहे थे तब माहौल बेहद ही गमगीन हो गया था।

‘झलक दिखला जा’ का यह स्पेशल एपिसोड इस सप्ताहांत प्रसारित किया जाएगा। गौरतलब है कि इस शो को माधुरी दीक्षित, करण जौहर तथा रेमो डिसूजा जज कर रहे हैं।

शान के अलावा इस शो को जीतने के लिए करणवीर वोहरा, दृष्टि धामी, सिद्धार्थ शुक्ला, मुक्ति मोहन, सना सईद, आर जे मंत्रा, करण पटेल, लॉरेन तथा इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर सोनाली और सुमंत भी है।