रूबीना दिलाइक छोड़ेंगी ‘पुनर्विवाह 2’
अभी धारावाहिक ‘पुनर्विवाह 2’ को शुरू हुए कुछ महीने भी नहीं हुए और इसमें अनबन की खबरें अभी से आने लगी। खबर है कि शो की लीड एक्ट्रेस रूबिना दिलाइक जल्द ही शो को अलविदा कह देंगी। सूत्रों के अनुसार रूबिना अपने किरदार से खुश नहीं थी। जिस तरह का किरदार उन्हें ऑफर किया गया था। वह किरदार अब बदल चुका है। इसलिए रूबिना ने प्रोडक्शन हॉउस से बात करने की सोची। जब रूबिना ने प्रोडक्शन हॉउस में बात की तब उन्होंने यह निर्णय लिया कि वे अब इस शो को आगे नहीं कर पाएंगी। जब रूबिना से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि हां ये सच है कि मैं शो ‘पुनर्विवाह 2’ छोड़ रही हूं। उन्होंने बताया कि शो के निर्माताओं ने मेरी बात को समझा और अब हमनें आपसी सहमति से यह निर्णय लिया है। शो को छोड़ने का कारण बताते हुए रूबिना ने कहा कि जैसा किरदार मुझे ऑफर किया गया था। यह किरदार अब उससे अलग होता जा रहा है। इसलिए मैंने सोचा कि जब मैं इस शो को अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकती तो इससे तो शो से चले जाना ही बेहतर है। इसलिए अब मैं यह शो छोड़ रही हूं।