‘दहेज’ में पारुलता का किरदार निभाने वाली उषा बचानी को अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं जब वह मॉडलिंग किया करती थी। कारण? वह उन दिनों नियमित रुप से फिट रहने के वर्कआउट किया करती थी।
उषा का कहना है ‘धारावाहिकों में व्यस्त होने के बाद मॉडलिंग करना छूट गया है। शूटिंग करने का कोई तयशुदा शेड्यूल नहीं होता है, इसलिए मुझे एक्सरसाइज़ करने का अवसर नहीं मिलता है। मॉडलिंग के दिनों में मैं अपनी फिटनेस पर रोजाना तीन से चार घंटे ध्यान देती थी।‘
वैसे उषा को रैम्प पर चलने का मौका सात वर्ष बाद मिला, जब उसे मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ में काम करने का अवसर मिला। उषा इस ‘संस्कार’ में भी व्यस्त है, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होता है।