मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

परेशानियों में मोहित

मोहित मलिक
PR
‘परी हूँ मैं’ में राजवीर कपूर की भूमिका निभा रहे मोहित मलिक के दिन लगता है कि बुरे चल रहे हैं।

इस धारावाहिक की शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी साथी कलाकार परी (रश्मि देसाई) को गोद में उठाकर जंगल में भागना था। मोहित ने परी को उठाया और भागने लगे, लेकिन दोनों पत्थरों पर गिर पड़े।

मोहित को कई जगह चोट आईं। परेशानियाँ कम नहीं हुई थीं। अगले दिन मोहित ने चाकू से अपनी ऊँगली बुरी तरह काट ली।

मोहित का कहना है ‘पिछले कुछ दिनों से मेरे साथ अजीब सी घटनाएँ घट रही हैं। मुझे लगातार चोटें लग रही हैं। मैं आराम भी नहीं कर पा रहा हूँ क्योंकि मुझे लगातार शूटिंग करना है।‘

खैर बुरा वक्त ज्यादा दिन साथ नहीं रहता, मोहित को भी इस बात पर विश्वास है।