• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

तनाज़-बख्तियार के घर आया नन्हा मेहमान

तनाज़ बख्तियार
PR
‘नच बलिए’ में अपने नृत्य के जरिए धूम मचाने वाले तनाज़ और बख्तियार के घर पर 21 मार्च को पुत्र का जन्म हुआ।

उसी दिन पारसियों का नया वर्ष आरंभ हुआ, इसलिए बख्तियार की खुशी दुगुनी हो गई। असल में डॉक्टरों ने बच्चा होने की तारीख इस म‍हीने के आखिर में दी थी, लेकिन बख्तियार की इच्छा थी कि नवरोज़ के दिन वे पिता बनें।

उन्होंने जब डॉक्टरों से इस बारे में बात की तो वे इस दिन ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए।

बख्तियार भी ऑपरेशन होने के दौरान पूरे समय ऑपरे‍शन थिएटर में मौजूद थे। उनके मुताबिक इस समय वे बेहद खुश हैं और पापा बनने का आनंद उठा रहे हैं।