• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

जेडी की पार्टी

जेडी मजीठिया
PR
पाँच फरवरी को ‘बा बहू और बेबी’ धारावाहिक के निर्माता जेडी मजीठिया का जन्मदिन था। ‘डी अल्टीमेट’ पर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। एनडीटीवी इमेजिन पर उनका नया धारावाहिक ‘एक पैकेट उम्मीद’ भी पाँच फरवरी से शुरू हुआ। इसलिए पार्टी मनाने का उनके पास दोहरा मौका था। पाँच का आँकड़ा शायद जेडी अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं, इसलिए उन्होंने इस अवसर पर पाँच केक काटे।

जेडी की इस पार्टी में टीवी कलाकारों का जमघट था। रुपाली गाँगुली, लुबना सलीम, सुचेता त्रिवेदी, श्वेता केसवानी, साक्षी तंवर, जूही परमार, सतीश शाह जैसे कई कलाकार मौजूद थें। विपुल शाह अपनी पत्नी शैफाली शाह के साथ आए थे। हॉट गर्ल राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड अभिषेक के साथ उपस्थित होकर इस पार्टी का आकर्षण बढ़ा दिया।

शाम को शुरू हुई यह पार्टी देर रात तक चलती रही।