• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

क्या नीरज खेमका छोड़ेंगे दृष्टि धामी का साथ?

टेलीविजन

टेलीविजन धारावाहिक ‘मधुबाला’ के अभिनेता नीरज खेमका और उनकी गर्लफ्रेंड दृष्टि धामी के बीच रिश्तों में इन दिनों तनाव चल रहा है। खबर है कि दोनों जल्द ही अलग होने की योजना बना रहे हैं।


पिछले दिनों सुनने में आया था कि दृष्टि और नीरज इस साल शादी करने वाले हैं। परंतु ताजा खबर है कि अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लिया है। पता चला है कि दोनों के बीच इस खटास की वजह आपसी विश्वास की कमी है। नीरज को ‘गीत - हुई सबसे पराई’ में दृष्टि धामी का, उनके सह कलाकार गुरमीत चौधरी से ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री पर ऎतराज है।

कुछ समय पहले लगा था कि नीरज इस वक्त दृष्टि के, सह कलाकार विवियन डिसेना से रिश्तों को लेकर असुरक्षा अनुभव कर रहे थे। फिर विवियन ने अपनी गर्लफ्रेंड वाहब्बीज दोराबजी से शादी कर ली, तो लगा कि अब यह ईर्ष्या खत्म हो जाएगी। लेकिन ऎसा हुआ नहीं। अब दोनों के बीच आपसी विश्वास में गहरी कमी आई है।