टीवी कलाकार कँवलजीत पर लगता है ग्रहण लग गया है। आँख के ऑपरेशन के लिए वे कुछ दिनों तक शूटिंग से अलग रहे थे। वे काम पर लौटे ही थे कि उनका एपेंडिक्स बर्स्ट होने की खबर है। उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्टार प्लस के सीरियल 'सबकी लाडली बेबो' के कुक्कू नारंग फिलहाल तो ठीक हैं पर अब वे करीब दो हफ्ते शूटिंग पर नहीं लौट पाएँगे, लेकिन किसी कलाकार के बीमार होने पर सीरियल का कामकाज तो रुकने से रहा, इसलिए स्क्रिप्ट में उलटफेर किया जा रहा है ताकि कँवलजीत के स्वस्थ होने तक कहानी को नए मोड़ पर ले जाकर दर्शकों को जोड़े रखा जा सके।