• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

आमिर ने बचाई जान

आमिर अली
PR
अभिनय की दुनिया में आने के पहले आमिर अली ने सहारा एअरलाइंस में केबिन क्रू के रूप में पाँच वर्ष तक काम किया है। उनका अनुभव पिछले दिनों काम आया जब उन्होंने एक व्यक्ति की जान बचाई।

संजीदा शेख और तनुश्री दत्ता के साथ दिल्ली में परफॉर्म करने के बाद आमिर विमान द्वारा मुंबई लौट रहे थे। आमिर के पास बैठे व्यक्ति को अटैक आया और वह साँस नहीं ले पा रहा था।

इस घटना से घबराने के बजाय आमिर ने ठंडे दिमाग काम लिया। उन्होंने फौरन ऑक्सीजन मास्क लेकर उसे साँस लेने में मदद की। आमिर की सभी ने प्रशंसा की। आखिर काम ही उन्होंने प्रशंसा के लायक जो किया था।