‘दीया और बाती हम’ में होगी सुरभि तिवारी की वापसी
स्टार प्लस के सबसे लोकप्रिय शो ‘दीया और बाती हम’ में अब संध्या की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुरभि तिवारी की वापसी होने जा रही है। सुरभि ने हाल ही में इस धारावाहिक के प्रोमो को शूट किया है। अपनी वापसी पर सुरभि काफी प्रफुल्लित नजर आ रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद ही खुशी हो रही है कि मैं एक बार फिर से उसी स्टार कास्ट के साथ काम कर रही हूं। उन्होंने बताया कि जब शशि सुमित मित्तल के प्रोडक्शन हॉउस से मुझे इस शो के प्रोमो को शूट करने के लिए कॉल आया तब मेरी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा। जब मैं इस शो में थी तब मैंने बेहद ही यादगार समय पूरी यूनिट के साथ गुजारा और आज एक बार फिर मुझे मौका मिल रहा है उसी स्टार कास्ट के साथ काम करने का। उनके अनुसार जब दीपिका सिंह (संध्या) ने उन्हें सेट पर देखा तो बेहद ही खुश हुई तथा उन्हें गले लगाकर उनका स्वागत किया। खबर है कि अब इस धारावाहिक में जल्द ही दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं क्योंकि अब संध्या आईपीएस ऑफिसर बनने का अपना सपना पूरा कर लेगी। और पूरी क्रिएटिव टीम इस शो के नए प्रोमो को बनाने में जुटी हुई है। सुरभि को आखिरी बार तोता वेडस मैना शो में देखा गया था। सुरभि ने बताया कि दीपिका के साथ-साथ पूरी यूनिट ने उनका जोशपूर्ण स्वागत किया। साथ ही दीपिका के बारे में कहा कि इतनी लोकप्रिय होने के बाद भी दीपिका आज भी वैसी ही है जैसी कि पहले थी।