मार्क्स के लिए करणवीर बोहरा बनेंगे लड़की
कलर्स चैनल पर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में एक्टर करणवीर बोहरा इस बार कुछ नया करने जा रहे हैं। वे अब शो के तीनों जजेस माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रेमो डिसूजा से पूरे-पूरे मार्क्स लेना चाहते हैं। करण का कहना है कि जो मार्क्स मैं लड़का बनकर नहीं ला पाया वह अब मैं लड़की बनकर लाऊंगा। मुझे पूरे तीस मार्क्स चाहिए और इसके लिए मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं। मैं अब आठ और नौ नंबर से परेशान हो गया हूं। अब मुझे पूरे मार्क्स चाहिए। यह एक्ट मैं सिर्फ करण जौहर के लिए कर रहा हूं क्योंकि वो मुझे परफेक्ट स्कोर देना चाहते हैं। और मैं अब उनकी यह तमन्ना एक लड़की बनकर पूरी करूंगा। इसी दौरान करणवीर ने कहा कि इस एक्ट की वजह से मैं एक और चीज सीख गया हूं और वो ये है कि अब मैं कभी भी अपनी पत्नि, मां या अन्य मेरी फीमेल फ्रेंड्स को लेट तैयार होने के लिए नहीं डाटूंग़ा क्योंकि अब मुझे पता चल गया है कि एक लड़की के रूप में तैयार होना कितना मुश्किल काम है। उन्होंने बताया कि मुझे इस एक्ट के लिए तैयार होने में पूरे दो घंटे लगे है। जब मैंने अपनी मां और पत्नि से टिप्स मांगे तो उन्होंने कहा बस शांत रहना। अब अंदाजा हुआ कि एक ही जगह पर बैठकर तैयार होना कितना मुश्किल है।