• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

फिर सवाल पूछते नजर आएँगे शाहरुख

शाहरुख खान टेलीविजन
IFM
टेलीविजन से फिल्मों की दुनिया में आए शाहरुख खान एक बार फिर टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वे एक गेम शो ‘बड़े हुए तो क्या हुआ.....?’ का संचालन करते हुए नजर आएँगे।

शाहरुख इसके पूर्व स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी नजर आए थे। इस शो का उन्होंने सफलतापूर्वक संचालन किया था, हालाँ‍कि उन्हें अपनी प्रस्तुति के कारण आलोचना भी झेलना पड़ी थी।

स्टार प्लस के कीर्तन के मुताबिक यह शो 20 सेंचुरी फॉक्स टेलीविजन के कार्यक्रम ‘आर यू स्मार्टर देन ए फिफ्थ ग्रेडर’ पर आधारित होगा। इसमें पाँचवी कक्षा के पाठ्यक्रम तक के सवाल प्रतियोगी से पूछे जाएँगे।

कीर्तन के अनुसार इस कार्यक्रम में कितनी अधिकतम इनामी राशि दी जाएगी, इस बार में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हो सकता है कि यह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से ज्यादा हो। यह कार्यक्रम कब प्रसारित होगा इसके बारे में भी बाद में घोषणा की जाएगी।

इस शो का निर्माण सिनर्जी एडलैब्स द्वारा किया जाएगा। निर्माता सिद्धार्थ बसु ने भी ज्यादा जानकारी देने से इंकार किया। शाहरुख ‘कौन बनेगा करोड़पति 4’ भी पेश करने वाले थे, लेकिन ‘कौन बनेगा करोड़पति 3’ को वैसी सफलता नहीं मिली जैसी कि अमिताभ द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को मिली थी। इसलिए इसके चौथे भाग को फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है।