• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

प्रेग्नेंसी से खुश हैं रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली
टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली कुछ ही दिनों में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। ऐसे में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े कुछ अनुभव साझा किए।

रूपाली का कहना है कि ‘इस समय में बहुत ही अलग और अच्छा महसूस कर रही हूं। यह अनुभव मेरे लिए बेहद ही यादगार अनुभव हैं। कई बार मुझे लगता है कि मैं पेंग्वीन की तरह चल रही हूं।

सब कुछ धीरे-धीरे करना पड़ता है परंतु फिर भी ये अहसास मुझे सुकुन देता है। मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं।‘ उन्होंने यह सभी बातें श्वेता तिवारी की शादी के दौरान कही।

रूपाली गांगुली ने कुछ महीनों पहले ही धारावाहिक ‘परवरिश’ को अपनी प्रेग्नेंसी के चलते छोड़ दिया था।

रूपाली के अनुसार मुझे शो छोड़ने का दुख नहीं है परंतु शो के बच्चे बहुत याद आते हैं। मैंने सोचा था कि मैं शो को मिस करूंगी परंतु मां बनने का अनुभव ही इतना प्यारा है कि इसके आगे में सबकुछ भूल गई।

टीवी पर वापसी के सवाल पर रूपाली का कहना था कि अभी मैं सिर्फ इस अनुभव को एंजॉय करना चाहती हूं। कम से कम एक साल तक तो कोई इरादा नहीं है। इस शो में बर्खा बिष्ट ने रूपाली को रिप्लेस किया है।