कॉलेज की विद्यार्थी बनेगी अर्चना
अर्चना पूरनसिंह की उम्र कॉलेज गर्ल बनने की नहीं है, इसके बावजूद उसे यूटीवी के कॉमेडी शो में कॉलेज की विद्यार्थी बनने का अवसर मिला है। दरअसल इस शो के निर्देशक अर्चना द्वारा ‘कुछ कुछ होता है’ में निभाए गए मिस ब्रेगेंजा के चरित्र से बेहद प्रभावित है और अपने इस शो में भी वे इसी किस्म का चरित्र चाहते हैं। इसलिए अर्चना को इस शो में लिया गया है। बिंदास अर्चना इस शो में अपने चिर-परिचित सेक्सी अंदाज में दिखाई देगी। अर्चना इन दिनों छोटे परदे पर कम नजर आती है। शायद वह चुनिंदा भूमिकाएँ ही करना चाहती है।