• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

कॉलेज की विद्यार्थी बनेगी अर्चना

अर्चना पूरनसिंह
PR
अर्चना पूरनसिंह की उम्र कॉलेज गर्ल बनने की नहीं है, इसके बावजूद उसे यूटीवी के कॉमेडी शो में कॉलेज की विद्यार्थी बनने का अवसर मिला है।

दरअसल इस शो के निर्देशक अर्चना द्वारा ‘कुछ कुछ होता है’ में निभाए गए मिस ब्रेगेंजा के चरित्र से बेहद प्रभावित है और अपने इस शो में भी वे इसी किस्म का चरित्र चाहते हैं। इसलिए अर्चना को इस शो में लिया गया है।

बिंदास अर्चना इस शो में अपने चिर-परिचित सेक्सी अंदाज में दिखाई देगी। अर्चना इन दिनों छोटे परदे पर कम नजर आती है। शायद वह चुनिंदा भूमिकाएँ ही करना चाहती है।