शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. आलेख
  4. Bhabhiji Ghar Par Hain, Soumya Tandon
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 नवंबर 2016 (18:20 IST)

भाभीजी घर पर हैं का उद्देश्य दर्शकों को तनाव मुक्त करना: सौम्या टंडन

भाभीजी घर पर हैं का उद्देश्य दर्शकों को तनाव मुक्त करना: सौम्या टंडन - Bhabhiji Ghar Par Hain, Soumya Tandon
- हरीश चौकसी

एंड टीवी  पर प्रसारित हो रहे लोकप्रिय धारावाहिक 'भाभीजी घर पर है' में अंगूरी भाभी और विभूति नारायण मिश्रा के किरदार  सहित अनिता यानी सौम्या टंडन के किरदार को भी पसंद किया जा रहा है। पेश है सौम्या से बातचीत: 
 
आपका पसंदीदा हीरो और हीरोइन?
मैं आमिर खान की फिल्में देखने जाती हूं। उनकी फिल्में आमतौर पर अच्छी होती हैं। नसीरुद्दीन शाह और रानी मुखर्जी का अभिनय भी मुझे पसंद है। 
 
आप सबसे ज्यादा किसको प्यार करती हैं?
अपने परिवार को। 
 
पसंदीदा टीवी शो और फिल्म? 
टीवी पर हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी शो देखती हूं। हाल ही में मुझे 'तलवार' फिल्म अच्छी लगी।  
 
आप का रोल मॉडल कौन है?
कोई एक व्यक्ति नहीं है। कई लोगों की अलग-अलग खूबियां पसंद करती हूं। वैसे कें क्लिंट ईस्टवुड की प्रशंसक हूं। 
 
फ्री टाइम में क्या करती हैं? 
फिल्म और नाटक देखना पसंद करती हूं। 
 
शूटिंग के दौरान किसके साथ हंसी-मजाक करती हैं? 
आसिफजी और योगेश (हापुसिंग) को छेड़ती हूं और निर्देशक शशांक बाली भी इसमें साथ देते हैं। 
    
सीरियल में आप पुरुषों के प्रति जो सोच रखती हैं,  वैसा भाव एक आम महिला क्यों नहीं रख सकती?
मैं यह मानती हुं की पति और पत्नी दोनों बराबर हैं। अगर पत्नी बाहर काम करे, घर चलाए, ओर पति घर पर रह कर हाउस हसबैण्ड बनना चाहे तो मुझे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती। पति-पत्नी आपस में काम बांट भी सक्ते हैं। अनिता ओर विभू का तालमेल अच्छा है।
 
नोटबंदी पर आप क्या कहना चाहेंगी? 
मैं इसका समर्थन करती हूं। थोड़ी तकलीफ जरूर है, लेकिन बदलाव बिना तकलीफ के नहीं होता। अभी प्रधानमंत्री को और कई बदलाव करने होंगे तभी नोटबंदी सफल होगी। 
 
जब वी मेट के बाद क्या आपको फिल्मों के ऑफर नहीं मिले? 
कई ऑफर आए, लेकिन स्क्रिप्ट मुझे पसंद नहीं आई। 
 
भाभीजी घर पर हैं के जरिये क्या संदेश समाज को देना चाहती हैं? 
कोई सीख या संदेश हमारे शो में नहीं है। हम सिर्फ आपको हंसाना चाहते है। दिन भर की दौड़-धूप के बाद आपको तनाव मुक्त करना चाहते हैं। ये जरूर कहूंगी कि हमारे शो में कोई औरत कमजोर नहीं है।
ये भी पढ़ें
कैरी ने किया 'स्टार वार्स' के सेट पर हैरिसन के साथ रोमांस का खुलासा