शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Carrie Fisher, Star Wars, Harrison Ford
Written By

कैरी ने किया 'स्टार वार्स' के सेट पर हैरिसन के साथ रोमांस का खुलासा

कैरी ने किया 'स्टार वार्स' के सेट पर हैरिसन के साथ रोमांस का खुलासा - Carrie Fisher, Star Wars, Harrison Ford
कैरी फिशर्स ने खुलासा किया है कि 1977 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'स्टार वार्स' की जब शूटिंग चल रही थी तब हैरिसन फोर्ड के साथ न केवल रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी उनका रोमांस चल रहा था। 

 
एक मैगजीन से बात करते हुए फिशर ने बताया कि उन्होंने इस 'इंटेंस अफेयर' का पूरा मजा लिया। उस समय फिशर की उम्र मात्र 19 वर्ष थी जबकि हैरिसन 33 वर्ष के थे और शादीशुदा थे। 
 
फिशर ने बातचीत में बताया कि वे हैन और लिया शूटिंग के दौरान होते थे और वीकेंड पर कैरी और हैरिसन बन जाते थे। इस रोमांस का अंत फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही हो गया। 
 
फिशर ने 'स्टार वार्स' की शूटिंग के अनुभव को अपनी नई किताब 'द प्रिसेंस डायरिस्ट' में लिखा है। 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा... खर्चे नहीं निकल पा रहे हैं