• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. Randeep Singh Surjewala's taunt on Telangana government
Written By
Last Updated :हैदराबाद , बुधवार, 22 नवंबर 2023 (16:45 IST)

सुरजेवाला ने तेलंगाना सरकार पर किया तंज, कहा- बीआरएस का मतलब 'बेरोजगार रुलाओ समिति'

सुरजेवाला ने तेलंगाना सरकार पर किया तंज, कहा- बीआरएस का मतलब 'बेरोजगार रुलाओ समिति' - Randeep Singh Surjewala's taunt on Telangana government
Surjewala's taunt on Telangana government : कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह (Randeep Singh Surjewala) सुरजेवाला ने बुधवार को तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि बीआरएस का मतलब बेरोजगार रुलाओ समिति है।
 
उन्होंने यहां कहा कि बेरोजगारी तेलंगाना में सबसे बड़ा अभिशाप है, क्योंकि राज्य में 40 लाख से अधिक युवा बेरोजगार हैं, जबकि 1.9 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान हर परिवार को एक नौकरी देने के नाम पर युवाओं से झूठ बोलने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक बीआरएस ने 3,000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया।
 
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि (बीआरएस शासन के) 10 वर्षों में केसीआर ने तेलंगाना में युवाओं के सपने छीन लिए हैं। 10 वर्षों में केसीआर और उनके परिवार ने तेलंगाना के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को कुचल दिया है। जब सोनिया गांधी और कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य का गठन किया तो हमने सुनिश्चित किया कि राज्य विकास, रोजगार और समावेशी और सामूहिक प्रगति का एक मॉडल होगा।
 
उन्होंने सवाला उठाया कि लेकिन बीआरएस के तहत क्या हुआ है? टूटे हुए सपने और आत्महत्याएं। सुरजेवाला ने कहा कि बीआरएस का असली मतलब अब 'बेरोजगार रुलाओ समिति' है और केसीआर के लिए यह 'सीएमआर' है जिसका मतलब कमीशन माफिया राज है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कौन होगा अगला मुख्य सचिव, इन 5 अफसरों पर सबकी टिकी नजर?