• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. टीचर्स डे
  4. Best Teacher National Award 2024
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (13:31 IST)

Teachers Day Special: जमुई की विज्ञान टीचर का पढ़ाने का ये यूनीक अंदाज देख रह जाएंगे हैरान

घरेलू सामान से सिखाती हैं विज्ञान के नवाचार, इनोवेशन चैंपियन अवार्ड के लिए हुआ चयन

Science teacher Shobha Singh
Science teacher Shobha Singh

Teachers Day Special: विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसे अमूमन कठिन विषय मान लिया जाता है। इसी वजह से कई बच्चे इस विषय को जटिल मान इसे पढ़ने में कठिनाई अनुभव करते हैं। लेकिन जमुई में एक विद्यालय ऐसा है, जहां की शिक्षिका बच्चों को इतने सरल तरीके से विज्ञान की जटिलताओं को समझा देती हैं कि उनके पढ़ाने का अंदाज बच्चों को खूब पसंद आता है। । उनके इस अद्वितीय योगदान के लिए, उन्हें आगामी तीन सितंबर को पटना में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।ALSO READ: Teachers Day Special : जिन हाथों में बैसाखी है वो गढ़ रहे हैं देश के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य

जमुई जिले के मलयपुर में स्थित कृत्यानंद मध्य विद्यालय की शिक्षिका शोभा सिंह बच्चों को बड़े ही सहज तरीके से विज्ञान की जटिलताओं को समझाती हैं। शोभा सिंह घरेलू सामानों के उपयोग से विज्ञान की पढ़ाई को काफी रोचक बना देती हैं। अपने इस टैलेंट को लेकर उनका चयन इनोवेशन चैंपियन अवार्ड के लिए हुआ है। यह अवार्ड विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए देशभर में एक महत्वपूर्ण पहचान है, जो बच्चों को विज्ञान की जटिलताओं को सरलता से समझाने में सफल बनाता है।

बहुत रोचक तरीके से पढ़ाती हैं विज्ञान
शिक्षिका शोभा सिंह ने अपने अनोखे और रचनात्मक तरीकों से बच्चों के लिए विज्ञान को सबसे पसंदीदा विषय बना दिया है। घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल कर वह जटिल रासायनिक प्रतिक्रियाओं को इतनी सरलता से समझाती हैं कि बच्चे विज्ञान में दिलचस्पी लेने लगे हैं। उनके पढ़ाने का अंदाज इतना खास है कि कोई भी छात्र उनकी क्लास मिस नहीं करना चाहता।

बच्चों को शिक्षिका शोभा सिंह की क्लास का रहता है इंतज़ार
शोभा सिंह अपने पढ़ाने के यूनीक अंदाज़ से न केवल बच्चों के पसंदीदा शिक्षकों में से एक बन गई हैं, बल्कि उन्होंने विज्ञान को बच्चों के जीवन का अभिन्न हिस्सा भी बना दिया है शोभा सिंह ने कहा कि उन्होंने पुणे में इसकी ट्रेनिंग ली थी। बचों को भी इस नए अंदाज से पढ़ने में काफी मजा आता है। पहले विज्ञान उनके लिए कभी बोरिंग हुआ करता था, लेकिन अब वह विज्ञान में दिलचस्पी लेने लगे और विज्ञान उनका पसंदीदा विषय बन गया है। बच्चों के अनुसार उन्हें शोभा सिंह मेडम की कक्षा का इंतज़ार रहता है।

बच्चे वेस्ट मटेरियल से बनाते हैं बिजली
बच्चे शोभा सिंह से वेस्ट मटेरियल से बिजली बनाकर नए-नए प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं। ऐसे प्रोजेक्ट के लिए बच्चों को अवार्ड भी मिलता है। जमुई के इस छोटे से विद्यालय में, शोभा सिंह न केवल बच्चों के पसंदीदा शिक्षकों में से एक बन गई हैं, बल्कि उन्होंने विज्ञान को बच्चों के जीवन का अभिन्न हिस्सा भी बना दिया है।
ये भी पढ़ें
Teachers Day Special: समस्तीपुर के शिक्षक की कवि सम्मलेन वाली अध्यापन शैली देख आप भी बन जाएंगे उनके फैन