• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. टीचर्स डे
  4. baidhyanath rajak bihar news
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (13:42 IST)

Teachers Day Special: समस्तीपुर के शिक्षक की कवि सम्मलेन वाली अध्यापन शैली देख आप भी बन जाएंगे उनके फैन

गजब है बिहार के शिक्षक का पढ़ाने का अंदाज़, हर कोई करता है तारीफ़

National Award, Teacher K Sharda, Indian Education, COVID-19 Education Initiatives, Online Classes, Digital Education, Chhattisgarh Teacher, Best Teacher National Award 2023, National Award Winners, National Award For Best Teacher List, J National Aw
National Award, Teacher K Sharda, Indian Education, COVID-19 Education Initiatives, Online Classes, Digital Education, Chhattisgarh Teacher, Best Teacher National Award 2023, National Award Winners, National Award For Best Teacher List, J National Aw

Teachers Day Special: कई बार शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज़ इनता कमाल होता है कि बच्चों को भी पढ़ने में मजा आता है और वे विषय को सरलता से समझ लेते है। ऐसे ही एक शिक्षक हैं बिहार के समस्तीपुर जिले के प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह के बैद्यनाथ रजक जो अपनी पढ़ाने की शैली से सुर्खियों में बने रहते हैं।

शिक्षक बैद्यनाथ रजक तब चर्चा में आए थे जब उनका पढ़ाने के तौर तरीके से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हुआ था। पढ़ाई के तौर तरीके से लेकर आपदा के समय कैसे बचा जाए इसको लेकर खासतौर पर बच्चों को ये प्रशिक्षित भी करते हैं। शिक्षक बैद्यनाथ रजक खुद गीत गाकर बच्चों को नए-नए तरीकों से पढ़ाते हैं।ALSO READ: Teachers Day Special: जमुई की विज्ञान टीचर का पढ़ाने का ये यूनीक अंदाज देख रह जाएंगे हैरान

शिक्षक का आपदा, लू, खेल-खेल में हिंदी से अंग्रेजी में वाक्य बनाने, गर्मी की छुट्टियों में घर पर रहकर किताब से दोस्ती करने, नियमित रूप से बच्चों को स्कूल आने पर गाना गाते हुए पढ़ाने का वीडियो तारीफ बटोर चुका है।
बैद्यनाथ रजक कक्षा में खुद कवि बनकर बड़े ही रोचक अंदाज में बच्चों को पढ़ाते हैं और बच्चे ताली बजाकर अपने गुरुजी का उत्साह बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़ें
रोजाना टहलने से आस पास भी नहीं फटकती ये 7 बीमारियां, जानें कितनी देर करना चाहिए वॉक