शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Sachin Tendulkar feels Indian batters may negate Shaheen Afridi with V
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (16:26 IST)

शाहीन अफरीदी को कैसे खेलें? सचिन ने दे दिया एक बहुत महत्वपूर्ण सुझाव

शाहीन अफरीदी को कैसे खेलें? सचिन ने दे दिया एक बहुत महत्वपूर्ण सुझाव - Sachin Tendulkar feels Indian batters may negate Shaheen Afridi with V
मेलबर्न: शाहीन शाह अफरीदी दुनिया के सफेद गेंद के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि अगर भारतीय बल्लेबाजों को इस प्रतिभाशाली पाकिस्तानी बायें हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना है तो उन्हें उसे ‘स्ट्रेट’ खेलने की कोशिश करनी होगी।

तेंदुलकर पाकिस्तान के वसीम अकरम के खिलाफ सीमित ओवर का क्रिकेट काफी खेल चुके हैं जो सर्वकालिक महान बायें हाथ के तेज गेंदबाजों में शुमार हैं।

तेंदुलकर से जब पूछा गया कि अगर वह अपने खेलने वाले दिनों में शाहीन जैसी प्रतिभा के गेंदबाज के खिलाफ खेले होते तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘मैंने अपना ध्यान इस तरह दिया ही नहीं क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं उसका सामना नहीं करूंगा। ’’
sachin tendulkar
लेकिन उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘‘शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज है और वह हमेशा विकेट झटकने की कोशिश में रहता है। वह गेंद को ‘पिच’ करता है और गेंद को स्विंग करता है। उसमें गेंदबाज का आउट करने की क्षमता है। इसलिये उसके खिलाफ रणनीति यही होनी चाहिए कि उसे ‘स्ट्रेट’ और ‘वी’ के अंदर खेलो। ’’

तेंदुलकर ने चेताया कि अगर बल्लेबाज ‘ट्रिगर मूवमेंट’ (शुरूआती प्रतिक्रियात्मक मूवमेंट’ करता है तो जरूरी नहीं है कि इस पर बल्लेबाज शॉट खेलने की प्रतिबद्धता दिखाये।

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रिगर मूवमेंट गेंद को खेलने की तैयारी है, यह शॉट खेलने की प्रतिबद्धता नहीं है। अगर आप गेंद को खेलने की प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहे तो यह फ्रंट-फुट या बैक-फुट पर हो सकती है, लेकिन यह ‘ट्रिगर मूवमेंट’ है प्रतिबद्धता नहीं। ’’

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘क्योंकि एक बार आप बैकफुट पर आ जाते हो तो आप फ्रंट फुट पर नहीं आ सकते। अगर फ्रंट फुट पर आ गये तो बैकफुट पर नहीं आ सकते। ट्रिगर मूवमेंट तैयारी के बारे में है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर गेंद में किसी तरह का मूवमेंट होगा और जब तक प्रतिबद्धता नहीं है, यह ठीक है। ’’भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को यहां एक दूसरे के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेंगी।

इससे पहले गौतम गंभीर ने भी शाहीन अफरीदी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने का सुझाव भारतीय टीम को दिया था। उन्होंने कहा था उनसे बचने की जगह उन पर हमलावर होना कारगार साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें
11 साल बाद मिली न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में जीत, मेजबान को दी T20 World Cup की सबसे बड़ी हार