शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. gulab jamun Vasant panchami food
Written By

रंग बिरंगी गुलाब जामुन-बूंदी स्वीट्स

रंग बिरंगी गुलाब जामुन-बूंदी स्वीट्स - gulab jamun Vasant panchami food
सामग्री : 
2 प्याले क्रीम, 1/4 बड़े चम्मच शकर, 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस, 1/2 छोटा चम्मच केवड़ा एसेंस, 4-5 गुलाब जामुन, 1/2 कटोरी बूंदी, लाल गुलाब की कुछेक पत्तियां, लाल व हरी कैंडी (डेकोरेशन के लिए)। 
 
विधि : 
सबसे पहले क्रीम, शकर, नींबू रस व एसेंस को मिक्सी जार में भरें व मिक्सी चला कर क्रीम को पफ कर लें। 
 
अब सर्विंग बाउल में क्रीम भरें, उसमें गुलाब जामुन, बूंदी, लाल-हरी कैंडी और गुलाब की पत्तियों से डेकोरेट करके पेश करें।
ये भी पढ़ें
डिलीशियस वासंती सेवई खीर