गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. vasanti kheer
Written By

मौनी अमावस्या पर वासंती खीर से लगाएं पितृ को भोग, दूर होंगे सारे कष्‍ट

मौनी अमावस्या पर वासंती खीर से लगाएं पितृ को भोग, दूर होंगे सारे कष्‍ट - vasanti kheer
सामग्री : 
 
1 लीटर गाढ़ा ताजा दूध, 2 बड़े चम्मच शकर, 1 चम्मच छोटा जायफल (घिसा हुआ), 1 कटोरी सूखे मेवे मिले-जुले, केसर के 4 -5 लच्छे, आधा चम्मच इलायची पाउडर। 
 
विधि : 
 
मौनी अमावस्या पर वासंती खीर बनाने के लिए सबसे पहले दूध को भारी पेंदे के बर्तन में लेकर, छानकर धीमी आंच पर दानेदार होने तक पकाएं। अब इसमें शकर व ड्रायफ्रूट्‍स (सूखे मेवे कटे) डालकर गाढ़ी होने तक अच्छे से पकाएं। अब जायफल व इलायची पाउडर डालें और 1-2 मिनट और पकाएं। 
 
तत्श्चात केसर को दूध में घोटें और खीर में मिलाकर कुछ देर उबालें। अब तैयार वासंती खीर से पितृ को भोग लगाएं।
 
ये भी पढ़ें
Beauty Tips : इन टिप्स को अपनाएं, दमकती हुई त्वचा पाएं