• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Slight decline in stock market
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (19:23 IST)

Share Bazaar में मामूली गिरावट, Sensex 28 अंक टूटा, Nifty भी नुकसान में

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को मामूली गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 28 अंक के नुकसान में रहा। वहीं निफ्टी 12 अंक नीचे आया। सूचना प्रौद्योगिकी (IT) समेत प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस दो-दो प्रतिशत नीचे आए। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 28.21 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,939.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 76,338.58 अंक तक गया और नीचे में 75,581.38 अंक तक आया। कुल मिलाकर इसमें 757.2 अंक का उतार चढ़ाव आया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.40 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 22,932.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस दो-दो प्रतिशत नीचे आए। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही।
 
लाभ में रहने वाले शेयरों में जोमैटो करीब पांच प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी लाभ में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, मानक सूचकांक सीमित दायरे में रहे। इनमें मामूली गिरावट का रुख रहा। हालांकि हाल में जिन शेयरों में गिरावट आई है, उनमें चुनिंदा खरीदारी देखने को मिली है।
उन्होंने कहा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। हालांकि यह रुख कब तक बना रहता है, इसको लेकर अभी निश्चितता नहीं है। अमेरिका के शुल्क लगाने को लेकर चिंता और नीतिगत दर में संभावित कटौती में देरी के बावजूद बाजार धारणा आशावादी बनी हुई है। इसका कारण तीसरी तिमाही की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि में सुधार की उम्मीद है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में, जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को तेजी रही थी।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 4,786.56 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत चढ़कर 76.33 डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स मंगलवार को 29.47 अंक नुकसान में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 14.20 अंक की गिरावट आई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour