• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Share Market close at all time high
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (17:45 IST)

सेंसेक्स 349 अंक चढ़ा, निफ्टी का नया रिकॉर्ड, बाजार में 6ठे दिन तेजी के बाद भी निवेशकों की संपत्ति क्यों घटी

share market 2023
Share Market update : शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तेजी जारी है। स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार 6ठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएएसई सेंसेक्स 349 अंक चढ़ गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बैंक और चुनिंदा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। 
 
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 फरवरी को घटकर 391.58 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 19 फरवरी को 391.69 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 11,000 करोड़ रुपए घटा। यानी निवेशकों की वेल्थ में करीब 11,000 करोड़ रुपए की गिरावट आई है।
 
उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 349.24 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,057.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 18 शेयर लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे। 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 22,196.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 22,215.60 अंक तक गया।
 
प्रमुख सूचकांक नुकसान में खुले लेकिन निजी बैंकों के शेयरों में लिवाली से बाजार नुकसान से उबरा और लगातार 6ठे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा। पिछले 6 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 580 अंक जबकि सेंसेक्स 1,984 अंक मजबूत हुआ है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर है। तेजी का कारण बैंक शेयरों में लिवाली है। निजी क्षेत्रों के बैंकों में हाल की गिरावट के बाद तेजी लौटी है।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवरग्रिड सबसे ज्यादा 4.16 प्रतिशत लाभ में रही। कंपनी के निदेशक मंडल ने पारेषण परियोजनाओं में 656 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। उसके बाद कंपनी का शेयर चढ़ा। निजी बैंकों में एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इसके अलावा एनटीपीसी, नेस्ले और हिन्दुस्तान यूनिलीवर में भी तेजी रही।
 
दूसरी तरफ आईटी शेयरों में टीसीएस सबसे ज्यादा 1.75 प्रतिशत नुकसान में रही। इसके अलावा एचसीएल टेक, इन्फोसिस और विप्रो में भी गिरावट रही। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 754.59 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
योगी बोले, यूपी की अब बदली छवि, बना अब विकसित भारत का विकसित राज्य