मुनाफावसूली, रिकॉर्ड स्तर से नीचे आए सेंसेक्स और निफ्टी
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 56 अंक के नुकसान से रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया। रीयल्टी, वाहन, स्वास्थ्य सेवा और धातु कंपनियों के शेयर नुकसान में चल रहे थे।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 56.19 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 32,577.45 अंक पर आ गया। हालांकि, सेंसेक्स 20.77 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 32,654.41 अंक खुला और 32,659.32 अंक के उच्चस्तर तक गया।
इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 799.65 अंक चढ़कर 32,633.64 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। सोमवार को इसने कारोबार के दौरान 32,687.32 अंक का रिकॉर्ड स्तर भी छुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर से फिसला और यह 8.80 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 10,222.05 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एमएंडएम, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड और टाटा स्टील के शेयर 1.11 प्रतिशत तक के नुकसान में कारोबार कर रहे थे। (भाषा)