• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogiraj
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (11:13 IST)

बड़ी खबर, योगीराज में खुलेंगे 500 ई-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

बड़ी खबर, योगीराज में खुलेंगे 500 ई-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - Yogiraj
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि अगले वर्ष राज्यभर में 500 ई-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की योजना है। ये प्राथमिक केंद्र पूरी तरह ऑनलाइन होंगे। इसमें सभी तरह के रोगों का इलाज होगा साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज टेली मेडिसिन के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह भी प्राप्त कर सकेंगे।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक के साथ सभी स्टाफ की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली दर्ज होगी।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को अन्तिम घर तक पहुंचाने की कल्पना ‘स्वास्थ्य आपके घर’ के मुहिम की शुरुआत स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण के माध्यम से हो चुकी है। इसी कड़ी में लखनऊ में दो तथा इलाहाबाद में एक ई-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा चुके हैं। जल्द ही अन्य जिलों में भी ई-पीएचसी खोले जाएंगे।
 
सिंह ने बताया कि जिस तरह गैर सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों के लिए सुविधाएं होती है, उसी प्रकार सरकारी चिकित्सालयों को भी विकसित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। 
 
ई-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों की सभी आवश्यक जांच के साथ ही बेहतर इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सक गंभीर स्थिति में आंध्रप्रदेश के बड़े चिकित्सकों से कन्सल्ट कर मरीज का उपचार कर सकेंगे। इसके अलावा केजीएमयू से भी टेलीमेडिसिन को जोड़ने पर भी विचार किया जा रहा है।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि साधारण मरीजों को यदि समय पर इलाज मिल जाए, तो गम्भीर स्थिति नहीं उत्पन्न होगी। इसमें पीएचसी की भूमिका अहम होगी। इसलिए पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुश्किल में यूपी के 2600 मदरसे, हो सकती है बड़ी कार्रवाई...