शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex Nifty National Stock Exchange
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 3 जुलाई 2018 (19:15 IST)

सेंसेक्स 114 अंक और निफ्टी 42 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 114 अंक और निफ्टी 42 अंक चढ़ा - Sensex Nifty National Stock Exchange
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिलेजुले रुझानों के बीच घरेलू स्तर पर गिरावट में हुई लिवाली के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त बनाने में सफल रहा, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 114.19 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.60 अंक चढ़ गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80 अंकों की बढ़त के साथ 35344.21 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 35445.21 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा।
 
सत्र के दौरान एक समय बिकवाली के जोर से यह 35195.63 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 35264.41 अंक की तुलना में 114.19 अंक अर्थात 0.32 प्रतिशत बढ़कर 35378.60 अंक पर रहा।
 
एनएसई का निफ्टी भी बढ़त लेकर 10668.60 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10713.30 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इस दौरान एक समय मुनाफावसूली की वजह से यह 10630.25 अंक के निचले स्तर तक उतरा था। अंत में यह पिछले सत्र के 10657.30 अंक की तुलना में 42.60 अंक अर्थात 0.40 फीसदी चढ़कर 10699.90 अंक पर रहा।  
 
बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी तेजी रही जिससे मिडकैप 0.69 प्रतिशत उठकर 15441.43 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15990.09 अंक पर रहा। बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिनमें हेल्थकेयर 1.80 प्रतिशत, आईटी 1.07 प्रतिशत, ऑटो 1.0 प्रतिशत, टेक 0.95 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.78 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.8 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 0.31 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.51 प्रतिशत, एनर्जी 0.87 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 0.24 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में धातु 0.27 प्रतिशत, सीडी 0.07 प्रतिशत और बैंकिंग 0.19 प्रतिशत  शामिल है। बीएसई में कुल 2746 कंपनियों में लेनदेन हुए जिनमें से 1348 बढ़त में और 1265 गिरावट में रहे जबकि 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मासूम से छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश (वीडियो)