गुरुवार, 29 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Reliance industries bonus share
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (14:30 IST)

रिलायंस का शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर

रिलायंस का शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर - Reliance industries bonus share
RIL Bonus share : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देगा। कंपनी हर शेयर पर 1 शेयर बोनस को तौर पर देगी। कंपनी की ओर से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड में की गई फाइलिंग में यह बात सामने आई।
 
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी। इस बाबत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 5 सितंबर को होगी।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज में बोनस शेयर की खबर से शेयर बाजार में निवेशकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। दोपहर करीब 2 बजे कंपनी का शेयर 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 3047 पर था।
 
क्या होता है बोनस शेयर : जब कंपनी निवेशकों को मुफ्त में शेयर देती है तो उसे बोनस शेयर कहा जाता है। इससे पहले भी कंपनी 2009 और 2017 में निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे चुकी है। 

रिलायंस की बैठक में क्या बोले मुकेश अंबानी : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि कृत्रिम मेधा (AI) से मानव के समक्ष पेश होने वाली जटिल समस्याओं के समाधान के अवसर खुले हैं। हम अल्पकालिक लाभ तथा धन संचय के कारोबार में नहीं हैं, हम राष्ट्र के लिए धन व ऊर्जा सुरक्षा सृजित करने के व्यवसाय में हैं। वृद्धि के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे बड़े इंजनों में से एक है, यह सबसे आकर्षक स्थल बना हुआ है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
CM ममता बनर्जी को लेकर सौमित्र खान की चेतावनी, खतरे में पड़ जाएगा भारत