• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange sensex
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (18:02 IST)

टेलीकॉम कंपनियों के बल पर शेयर बाजार में तेजी

टेलीकॉम कंपनियों के बल पर शेयर बाजार में तेजी - Bombay Stock Exchange sensex
मुंबई। यूरोपीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेत और घरेलू स्तर देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड द्वारा दिसंबर से टैरिफ में बढ़ोतरी करने की घोषणा से मिले समर्थन के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी का रुख कायम रहा।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.51 अंक बढ़कर 40469.70 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55.60 अंक बढ़कर 11940.10 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान मझौली कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गई, वहीं छोटी कंपनियों में लिवाली का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप 0.05 प्रतिशत उतरकर 14830.49 अंक पर रहा, जबकि स्मॉलकैप 0.31 प्रतिशत चढ़कर 13404.51 अंक पर पहुंच गया। 
 
बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में टेलीकॉम 8.52 प्रतिशत, एनर्जी 2.38 प्रतिशत, पावर 0.92 प्रतिशत, टेक 0.88 प्रतिशत, बैकिंग 0.54 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.55 प्रतिशत शामिल है।
 
गिरावट में रहने वालों में धातु 0.94 प्रतिशत, ऑटो 0.74 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.58 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2732 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1158 बढ़त और 1385 गिरावट में रहे जबकि 189 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
 
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार मिश्रित खुले। यूरोपीय बाजार में लगभग तेजी रही जबकि एशियाई बाजार मिलेजुले रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.16 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.55 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.85 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्की 0.53 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत की गिरावट में रहा।