गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (16:57 IST)

Share Market : बिकवाली के दबाव में Sensex 427 अंक लुढ़का, Nifty में भी आई गिरावट

Bombay Stock Exchang
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में 2 दिन से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 427 अंक लुढ़क गया। निफ्टी भी 126 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,340.85 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।
 
कारोबारियों के अनुसार, कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार धारणा प्रभावित हुई। बीएसई सेंसेक्स 426.85 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 79,942.18 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,340.85 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे। इसके रुख के उलट मारुति, इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 548.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, निकट भविष्य में बाजार दो कारकों...सकारात्मक और नकारत्मक... से प्रभावित होगा। सकारात्मक बात एफआईआई की बिकवाली में तेजी से आ रही कमी है और यह मंगलवार को 548 करोड़ रुपए रहा। यह संकेत है कि ‘भारत में बेचो और चीन में खरीदो’ का जो रुख था, वह समाप्त होने जा रहा है।
उन्होंने कहा, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) और खुदरा निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा एफआईआई की बिकवाली नरम होने से निकट भविष्य में बाजार को गति मिलने की उम्मीद है। बाजार पर त्योहारों का भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।
 
हालांकि तेजी का रुख लंबे समय तक बने रहने की संभावना कम है क्योंकि दूसरी तिमाही में कंपनियों के वित्तीय परिणाम इस बात के संकेत हैं कि वित्त वर्ष 2024-25 में यह नरम रहेगा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की सकारात्मक दायरे में रहा।
 
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत चढ़कर 71.57 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 363.99 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 127.70 अंक का लाभ रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम: रामायण के प्रसंगों को दर्शाती झांकियों ने बिखेरी छटा, सीएम योगी ने किया स्वागत