गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (17:49 IST)

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 147 अंक टूटा, बैंक शेयरों में रही गिरावट

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 147 अंक टूटा, बैंक शेयरों में रही गिरावट - Bombay stock exchange
मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 147 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से भी निवेशक धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.47 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,958.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 473.18 अंक तक लुढ़क गया था।

पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.50 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,858.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, नेस्ले और एचडीएफसी शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को बढ़त में बंद हुए थे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, अमेरिका में महंगाई का आंकड़ा आज रात जारी होने की उम्मीद है। इससे बाजार को दिशा मिलेगी। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,208.15 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Auto Expo 2023 : मारुति ने 5-डोर Jimny और Fronx SUV से पर्दा उठाया, बुकिंग भी शुरू की