मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अगस्त 2022 (19:48 IST)

बाजार में 6ठे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्‍स 214 अंक चढ़ा, 58300 के पार

बाजार में 6ठे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्‍स 214 अंक चढ़ा, 58300 के पार - Bombay stock exchange
नई दिल्ली। शेयर बाजारों में 6 दिन से जारी तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में करीब 13.53 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 214.17 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 58,350.53 पर बंद हुआ। विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और सकारात्मक वैश्विक रुझानों के चलते बाजार मजबूत हुए।

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 214.17 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 58,350.53 पर बंद हुआ। सूचकांक लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ कुल 3,082.04 अंक या 5.57 फीसदी उछला। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण छह दिन में 13.53 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 271.08 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख- बिक्री कारोबार एस हरिहरन ने कहा, बाजार ने विदेशी निवेशकों के प्रवाह के साथ जोरदार वापसी की। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण भारत के लिए एक अनूकल माहौल बना। भारत ने उभरते बाजारों और अन्य एशियाई साथियों के बीच सबसे बेहतर प्रदर्शन किया।

सेंसेक्स में बुधवार को सबसे अधिक 1.97 प्रतिशत की तेजी टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा टीसीएस, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

हालांकि मारुति सुजुकी, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी में गिरावट हुई। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच मुकाबले के बीच आखिर में आईटी और चुनिंदा वित्तीय शेयरों में खरीदारी के साथ तेजड़ियों ने बाजी जीत ली।(भाषा)
ये भी पढ़ें
हर हर शंभू... वाली फरमानी नाज ने कहा- कला का कोई धर्म नहीं, उलेमाओं को गाने पर आपत्ति, पति ने दूसरी शादी कर ली