गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार में लिवाली का जोर, सेंसेक्‍स उछला, निफ्टी भी चढ़ा
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (17:11 IST)

शेयर बाजार में लिवाली का जोर, सेंसेक्‍स उछला, निफ्टी भी चढ़ा

Bombay stock exchange | शेयर बाजार में लिवाली का जोर, सेंसेक्‍स उछला, निफ्टी भी चढ़ा
मुंबई। यूक्रेन-रूस संकट के बीच सोमवार को वैश्विक बाजार से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर अंतिम सत्र में हुई लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बढ़त बनाने में सफल रहा।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 388.76 अंकों की बढ़त लेकर 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 56247.28 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 135.50 अंक चढ़कर 16793.90 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.83 प्रतिशत बढ़कर 23355.61 अंक पर और स्मॉलकैप 0.80 प्रतिशत चढ़कर 26662.33 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3592 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2112 बढ़त में और 1333 गिरावट में रहीं, जबकि 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में शामिल समूहों में से बैंकिंग 0.59 प्रतिशत, ऑटो 0.60 प्रतिशत और वित्त 0.43 प्रतिशत की गिरावट में रहा, जबकि धातु 5.47 प्रतिशत, एनर्जी 2.90 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल 2.71 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.48 प्रतिशत, यूटिलिटी 2.11 प्रतिशत और सीडी 2.05 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 1.21 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 2.41 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.24 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 529 अंकों की गिरावट लेकर 55329.46 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 54833.50 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली कारोबार के अंतिम सत्र तक बनी रही जिससे सेंसेक्स 56324.54 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 55858.52 अंक की तुलना में 0.70 प्रतिशत अर्थात 388.76 अंक चढ़कर 56247.28 अंक पर रहा।
 
एनएसई का निफ्टी 177 अंकों की गिरावट लेकर 16481.60 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 16356.30 अंक के निचले और 16815.90 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 16658.40 अंक की तुलना में 0.81 प्रतिशत अर्थात 135.50 अंक बढ़कर 16793.90 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 33 हरे निशान में और 16 लाल निशान में रही जबकि 1 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बढ़त में रहने वालों में टाटा स्टील 6.61 प्रतिशत, पॉवरग्रिड 6.03 प्रतिशत, रिलायंस 3.29 प्रतिशत, टाइटन 3.11 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.46 प्रतिशत, एलएंडटी 2.21 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.69 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.64 प्रतिशत, सन फार्मा 1.59 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.49 प्रतिशत, इंफोसिस 1.38 प्रतिशत, टीसीएस 0.99 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.93 प्रतिशत, आईटीसी 0.79 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.47 प्रतिशत, विप्रो 0.10 प्रतिशत और स्टेट बैंक 0.09 प्रतिशत शामिल है।
 
गिरावट में रहने वालों में डॉ. रेड्डीज 2.81 प्रतिशत, महिंद्रा 2.07 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.99 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.56 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.84 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.64 प्रतिशत, मारुति 0.50 प्रतिशत, एयरटेल 0.32 प्रतिशत, एचसीएलटेक 0.29 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.26 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.12 प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.06 प्रतिशत शामिल है।(वार्ता)