रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 767 अंक उछला, निफ्टी भी 18100 के पार
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (16:55 IST)

सेंसेक्स 767 अंक उछला, निफ्टी भी 18100 के पार

Bombay stock exchange | सेंसेक्स 767 अंक उछला, निफ्टी भी 18100 के पार
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 767 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18100 अंक के पार चला गया।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 767 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 60,686.69 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 229.15 अंक या 1.28 फीसदी बढ़कर 18,102.75 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक में गिरावट हुई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, निवेशकों ने अपना ध्यान अच्छे तिमाही नतीजों, आर्थिक सुधार और मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर केंद्रित करना शुरू कर दिया है, जिसके चलते बाजार ने इस सप्ताह के दौरान खोई हुई गति को फिर से हासिल कर लिया।

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सोल के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.07 प्रतिशत बढ़कर 81.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UP: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, अल्पसंख्यक आयोग ने तलब की रिपोर्ट