सेंसेक्स 291 अंक लुढ़का, निफ्टी 15100 अंक से नीचे आया
मुंबई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स बुधवार को 291 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में नुकसान से बाजार नीचे आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,030.15 अंक पर बंद हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार ऊंचे मूल्य पर मुनाफावसूली से भी बाजार में गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 290.69 अंक यानी 0.58 प्रतिशत टूटकर 49,902.64 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,030.15 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक करीब 2 प्रतिशत की गिरावट बजाज फिनसर्व में आई। इसके अलावा एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक बैंक में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक आदि शेयर लाभ में रहे।
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि पिछले दो दिन की तेजी के बाद आज बाजार में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि बाजार में मुनाफावसूली साफ दिख रही है। औषधि, रियल्टी और आईटी को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख समूह सूचकांकों में गिरावट रही।
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और टोक्यो नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.36 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।(भाषा)