Corona ने बढ़ाई चिंता, शेयर बाजार में निवेशकों को लगी 7.62 लाख करोड़ रुपए की चपत
नई दिल्ली। शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट के कारण निवेशकों को 7.62 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी। कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर जारी चिंता के बीच 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31390.07 अंक पर बंद हुआ। यह दूसरा मौका है जब अंकों के आधार पर सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट आई है।
एसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 762,290.23 करोड़ रुपए घटकर 1,21,63,952.59 करोड़ रुपए पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सर्वाधिक नुकसान इंडसइंड बैंक को हुआ जो 17.50 प्रतिशत नीचे आया।
उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील (11.02 प्रतिशत), एचडीएफसी (10.94 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (10.38 प्रतिशत) तथा आईसीआईसीआई बैंक (9.96 प्रतिशत) का स्थान रहा। बीएसई में 2047 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 411 में तेजी, जबकि 160 में कोई बदलाव नहीं हुआ।