मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (18:18 IST)

भारत-पाकिस्तान के बीच कम हुआ तनाव, सेंसेक्स में उछाल

भारत-पाकिस्तान के बीच कम हुआ तनाव, सेंसेक्स में उछाल - Bombay Stock Exchange
मुंबई। भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव कम होने के संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 196 अंक चढ़कर 36,064 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी दर्ज की गई।

विदेशी बाजारों के तेजी में रहने की खबरों से सेंसेक्स भी बढ़त के साथ 36,018.49 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,952.41 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। विनिर्माण क्षेत्र के मजबूत आंकड़ों से मिले समर्थन से एक समय यह 36,140.67 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और अंतत: गत दिवस की अपेक्षा 0.55 प्रतिशत की मजबूती में 36,063.81 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियां हरे निशान में और शेष छह लाल निशान में रहीं।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह बढ़त के साथ 10,842.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,877.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,823.10 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.66 प्रतिशत की तेजी में 10,863.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियां तेजी में और 10 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों के अपेक्षा छोटी और मझोली कंपनियों में निवेशकों ने अधिक पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.29 प्रतिशत यानी 184.46 अंक की तेजी के साथ 14,502.82 अंक पर और स्मॉलकैप 2.13 प्रतिशत यानी 291.89 अंक की तेजी के साथ 13,981.73 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,706 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,906 में तेजी और 666 में गिरावट रही, जबकि 134 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।