शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (16:42 IST)

लिवाली के दम पर सेंसेक्स उछला, निफ्टी भी चढ़ा

लिवाली के दम पर सेंसेक्स उछला, निफ्टी भी चढ़ा - Bombay Stock Exchange
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिली सकारात्मक खबरों के बीच पूंजीगत वस्तु और रियल्टी समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 118.55 अंक की तेजी के साथ गुरुवार को 35,260.54 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 40.40 अंक की छलांग लगाकर 10,616.70 अंक पर बंद हुआ।


कई व्यापारिक सुधारों की अमेरिका की मांग का चीन द्वारा लिखित जवाब देने की खबरों से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाएं कम हो रही हैं, जिससे एशियाई बाजारों में निवेशक का मनोबल बढ़ा है। विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की दो आर्थिक महाशक्तियों के बीच तनातनी कम होने की संभावना को मजबूती मिली है, जिससे वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंका कम हो रही है।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 1.36, हांगकांग का हैंगशैंग 1.75 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.97 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ जबकि जापान के निक्की में 0.20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट और डॉलर की तुलना में रुपए की मजबूती के बल पर सेंसेक्स तेजी के साथ 35,145.75 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान यह 35,402.00 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार के उत्तरार्द्ध में यस बैंक के शेयरों में आई तेज गिरावट से सेंसेक्स भी लुढ़कता हुआ 35,118.42 अंक के दिवस के निचले स्तर तक आ गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.34 प्रतिशत की छलांग लगाकर 35,260.54 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां तेजी में और 13 गिरावट में रहीं।

निजी क्षेत्र के यस बैंक के गैर कार्यकारी स्वतंत्र अध्यक्ष अशोक चावला के बुधवार को पद से इस्तीफा देने की खबरों से आज बैंक को सेंसेक्स में सबसे अधिक नुकसान हुआ। बैंक के शेयरों की कीमत में सर्वाधिक 7.42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। रिजर्व बैंक ने गत माह ही बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने की दिशा में कोई राहत से इनकार कर दिया था।

केंद्रीय बैंक के निर्देश के अनुसार यस बैंक को अगले साल एक फरवरी तक नया सीईओ नियुक्त करना है। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह तेजी के साथ 10,580.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,557.50 अंक के दिवस के निचले और 10,646.50 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.38 प्रतिशत की गिरावट में 10,616.70 अंक पर बंद हुआ।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझोली कंपनियों में अधिक लिवाली रही जबकि छोटी कंपनियों में स्थिरता का माहौल रहा। बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत यानी 110.53 अंक की तेजी के साथ 14,992.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.30 अंक की तेजी के साथ 14,548.04 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,735 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,498 में गिरावट और 1,098 में तेजी रही जबकि 139 कंपनियों के शेयरों के भाव दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।
ये भी पढ़ें
जेवराती मांग से सोना चमका, चांदी भी उछली