पूर्व चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने इन आरोपों का खंडन किया है कि उन्होंने विम्बलडन टेनिस के चौथे राउंड में डैनिएला हांतुचोवा पर नाटकीय जीत के दौरान पिंडली की अपनी चोट को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया था।
सातवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की सेरेना स्लोवाकिया की हांतुचोवा के खिलाफ सोमवार को दूसरे सेट में 5-5 के स्कोर पर बाई पिंडली में मोच के कारण जमीन पर गिर पड़ी थीं। इलाज और दो घंटों तक चली बारिश के बाद कोर्ट पर लौटते हुए सेरेना ने यह मैच 6-2, 6-7, 6-2 से जीत लिया।
हालाँकि सेरेना बुधवार को क्वार्टर फाइनल में विश्व की चोटी की खिलाड़ी जस्टिन हेनिन से 4-6 6-3, 3-6 से हारकर होड़ से बाहर हो गईं। सेरेना की इस बात के लिए भी आलोचना की जा रही है कि उन्होंने हांतुचोवा के खिलाफ मैच के तीसरे सेट में कई बार टॉयलेट ब्रेक लिया।
अपना एकमात्र ग्रैंड स्लैम खिताब 1991 में विम्बलडन जीतने वाले माइकल श्टिख ने कहा कि सेरेना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी की एकाग्रता तोड़ने के लिए चोट को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया।
आठ बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा कि श्टिख जो चाहें कह सकते हैं। यह सिर्फ मैं जानती हूँ कि मुझे कितना दर्द हो रहा था।
मैंने अपने कॅरियर में कभी भी चोट का बहाना नहीं किया। मैं हर मुश्किल का बहादुरी से सामना करने में यकीन रखती हूँ। उन्होंने कहा कि श्टिख से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। उनकी जगह मैं होती तो इस तरह की बात मेरी जुबान से नहीं निकल सकती थी।